३० बैड का आइसोलेसन कैम्प विवाह मंडप को बनाया

कोरोना संकट में जिला प्रशासन को स्वेच्छा से व्यवसायी गौरव मेहता ने अपने चित्रा विवाह मंडप को अस्थाई स्वास्थ कैम्प के रूप में सौंवा है। प्रशासन ने हिन्दुस्तान ुनीलीवर के सहयोग से ३० बैड का आइसोलेसन कैम्प बनाया है। जिसे स्वास्थ महकमे को सौंपा गया है।